home page

Mahakumbh 2025: हरियाणा से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, ये ट्रेनें हुई रद्द

 | 
Mahakumbh 2025: हरियाणा से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, ये ट्रेनें हुई रद्द 

Railway News: हरियाणा से महाकुंभ स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का टाइमटेबल बदला गया है। इसके अलावा कुछ के स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें बाडमेर, जोधपुर, भिवानी सहित कई शहरों में चल रही है।

ट्रेन नंबर 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 28 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 29 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22308, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा 02 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 04811/04812, बाडमेर- बरौनी महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा बाडमेर से 24 जनवरी 07 व 14 फरवरी को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह प्रयागराज स्टेशन पर परिवर्तित समय 7.05 बजे आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 04.40 बजे आगमन व 04.45 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04812, बरौनी-बाडमेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा बरौनी से 26 जनवरी, 09 फरवरी व 16 फरवरी को बरौनी से प्रस्थान करेगी, वह प्रयागराज स्टेशन पर 11.15 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान करेगी
 

इन ट्रेनों का स्‍टेशन बदला

  • ट्रेन नंबर 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27 जनवरी से 03 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28 जनवरी से 04 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए चलेगी।

देर से चलेंगी ये ट्रेनें 

  • ट्रेन नंबर 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 29 जनवरी को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 12495, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा 30 जनवरी को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 03 फरवरी को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन नंबर 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 03 फरवरी को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।