हरियाणा में सिरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 60 लाख की अवैध शराब की बरामद

हरियाणा के सिरसा में डबवाली CIA पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने इंटरनेशनल शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। शराब ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे छिपाई गई थी।
पुलिस ने नाकाबंदी करके ट्रक को जब्त किया है। ट्रक से पुलिस ने लगभग 350 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिरसा में शराब तस्कर गिरफ्तार
आरोपी की पहचान करनाल निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। डबवाली पुलिस के अनुसार आरोपी पंजाब से शराब की तस्करी करके हरियाणा से गुजरात समेत कई राज्यों में शराब की सप्लाई करने की फिराक में था। डबवाली पुलिस आरोपी को अब कार्ट में पेश करके अन्य साथियों का सुराग लगाने में जुटी है।
ट्रक में मिली 350 पेटी शराब
डबवाली CIA टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक नंबर RJ29GB-3298) अवैध शराब लेकर सिरसा से डबवाली रोड से गुजरात लेकर जाना वाला है। जानकारी के आधार पर CIA बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भारतमाला पुल पर नाकाबंदी की गई।
पुलिस ने ट्रक रोककर जांच की तो ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीच अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब की पेटियों को कब्जे में ले लिया। आरोपी अमरजीत सिंह पर पहले से शराब तस्करी के कई केस दर्ज है।
जब्त शराब की कीमत 60 लाख
एसीबी सिद्धांत जैन के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपी से दूसरे तस्करों के बारे में जानकारी जुटाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। शराब और ट्रक जब्त कर डबवाली थाने में अभियोग संख्या 10 के तहत केस दर्ज किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए है।