home page

हरियाणा के विश्व प्रशिद्ध मुक्केबाज बिजेंद्र के पिता का निधन, हिसार के निजी अस्पताल में आज ली अंतिम सांस

महीपाल पिछले सात माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका उपचार चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी ज्यादा काफी ज्यादा खराब चल रही थी, जिसके चलते आज उनका हिसार में निधन हो गया है।  विजेंद्र सिंह के बारे में बता दे की वो अपना जलवा बॉलीवुड फिल्मो में भी दिखा चुके है। 
 | 
हिसार के निजी अस्पताल में आज ली अंतिम सांस

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह के पिता महीपाल (62) वर्ष का आज वीरवार को हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की महीपाल पिछले सात माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका उपचार चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी ज्यादा काफी ज्यादा खराब चल रही थी, जिसके चलते आज उनका हिसार में निधन हो गया है।  विजेंद्र सिंह के बारे में बता दे की वो अपना जलवा बॉलीवुड फिल्मो में भी दिखा चुके है। 


आज सुबह 4 बजे ली अंतिम साँस 
बता दे की बिजेंद्र सिंह के बड़े भाई मनोज कुमार बैनीवाल इस बारे में जानकरी दी और उन्होंने बताया की हिसार के निजी अस्पताल में उनके पिता ने वीरवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। इसके बाद पैतृक गांव कालुवास में अंतिम संस्कार किया गया।

 मनोज बैनीवाल ने बताया कि उनके पिता हरियाणा राज्य परिवहन विभाग( Haryana Roadways) में 2019 में रोडवेज में बतौर चालक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। 


मनोज ने बताया कि वे दो भाई हैं। उसका छोटा भाई बिजेंद्र सिंह बैनीवाल है। गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि महीपाल सिंह के निधन की सूचना ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंची। अंतिम संस्कार में परिवार के लोग और बिजेंद्र बॉक्सर के दोस्त ही शामिल हुए। बिजेंद्र सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट (Twitter Acount) पर पिता के निधन की सूचना भी सोशल मीडिया में साझा की है।