Haryana Weather Alert: हरियाणा के कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकशान, अभी भी जारी है अलर्ट
Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम की बारिश ने प्रदेश के कई जिलों के किसानों को एक तरफ काफी खुश कर रखा है, लेकिन कुछ जिलों के किसानों को आज मौसम की मार झेलनी पड़ी है । क्योंकि आज ओलावर्ष्टि से उनकी फसलें नष्ट कर दी है।
हरियाणा के फतेहाबाद में भारी नुकशान
हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। लेकिन दोपहर बाद तो मौसम ने एकाएक करवट ली और अनेक गांवों में ओलावृष्टि हुई। करीब पांच से सात मिनट की ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इसका वीडियो सोशल मिडिया काफी वायरल हो रहा है।
गेहूं की फसल से अधिक सरसों की फसल पर असर अधिक देखने को मिला। गांव धांगड़, बीघड़, सालमखेड, बड़ोपल के खेतों, भिरडाना, ढाणी माजरा आदि गांवों में झमझाम ओलावृष्टि हुई। किसानों ने बताया कि इस ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल को हुआ है। Haryana Weather
मिली जानकारी के अनुसार, आज हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में पूरा दिन रुक रुक कर बारिश हुई। दोपहर करीब 3 बजे तेज बरसात के साथ किसानों की फसलों को काफी नुकशान पहुंचा है। नारनौंद क्षेत्र के करीब दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि हुई है। भारी ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में सरसों सहित अनेक फसलों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की भी मांग की है। वहीं खंड कृषि विभाग का कहना है कि जल्द उनकी टीम फील्ड में जाकर फसल खराबे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। Haryana Weather
कई गांव में हुई ओलावृष्टि
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें की शुक्रवार को नारनौंद शहर, बुडाना, राखी शाहपुर, राखी खास, मिलकपुर, खेड़ी रोज, मिर्चपुर, गामडा, खेड़ी चौपटा, कापड़ों, गैबीनगर, नाड़ा, कोथ कलां, कोथ खुर्द, माजरा, पेटवाड़, राजपुरा, पाली, माढ़ा, भैणी अमीरपुर सहित उपमंडल के अन्य सभी गांवों में ओलावृष्टि के कारण सरसों सहित अन्य फसल को नुकसान हुआ है। Haryana Weather
यहां सुबह से लगभग पूरा दिन बारिश हुई और 3 मिनट तक गिरे ओलों से धरती सफेद हो गई। क्षेत्र में बीती रात से ही मौसम खराब था। पूरी रात बिजली कड़कती रही और काले बादल छाए रहे।
अगले दो दिन हरियाणा के अलावा शुक्रवार भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ सहित कई राज्यों में भारी बारिश (heavy rain alert) होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं प्रदेश में आज मौसम खराब (Mausam update) होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज भी की गई है। आज अलसुबह से राज्य के कई जिलों में बूंदाबांदी और शीतलहर शुरू हो चुकी है।