Haryana News: हरियाणा STF की बड़ी कार्रवाई, 1.20 लाख रूपए और हेरोइन के साथ महिला को किया गिरफ्तार

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने ये कार्रवाई करते हुए महिला को काबू किया और उसके पास से 43 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 20 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिसार में अंबेडकर बस्ती स्थित काली देवी मंदिर के पास दो महिलाएं नशीले पदार्थों की बिक्री करने की योजना बना रही हैं।
43 ग्राम हेरोइन बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान एक महिला पुलिस को देख मौके से फरार हो गई। वहीं दूसरी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हुई महिला की पहचान अंबेडकर बस्ती निवासी रीटा के रूप में हुई है। वहीं फरार महिला का नाम ज्योति बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के पास से 43 ग्राम हेरोइन और 1.20 लाख रुपए बरामद हुए।
फरार महिला की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला रीटा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरार महिला आरोपी ज्योति की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।