Haryana Smart Cities List: हरियाणा के इन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा, 525 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Haryana Smart Cities List: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के शहरों का विकास अब रिसर्च के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की ओर यह कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर हरियाणा सरकार लगभग 525 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
हरियाणा सरकार कर रही इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम
हरियाणा सरका की ये प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। विभाग का मानना है कि प्रदेश में 1 दशक में शहर में ग्रोथ 44 फीसदी हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश में जो शहर बसे हुए हैं वहां उसके भारी इलाके में 89 फीसदा तक लोग रहते हैं। पहले सरकारी एजेंसियों की तरफ से ज्यादा प्रयास नहीं किए जा रहे थे, जिस वजह से कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी बस रहे थे।
इस प्रकार होगा कार्य
सेंटर फॉर एक्सीलेंस शहरों को लेकर शोध करेगी, फिर GIS मेपिंग होगी जिससे कि पता लग सके कि शहर के किस ओर ज्यादा लोगों को बसाया जा सकता है। साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि उस स्थान पर बिजली-पानी-सड़क- सीवरेज -प्रदूषण की क्या स्थिति रहने वाली है। उन्हें पहले से बेहतर कैसे बनाया जा सके।
छोटे से मध्यम शहरों में भी बसाई जाएगी कॉलोनिया
विभाग के अनुसार 2041 तक गुरुग्राम की आबादी 40 लाख और फरीदाबाद की आबादी 30 लाख हो जाएगी। ऐसे में छोटे में मध्यम शहरों के विकास की जरूरत है।
क्योंकि वहां अभी भी अधिकतर कॉलोनियां प्राइवेट लोगों द्वारा बसाई जा रही है। ऐसे में सरकार को सरकारी सिस्टम के तहत बेहतर काम करना चाहिए। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।