Haryana: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 5 बजे आएंगे नतीजे

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का पहला चुनाव आज हो रहा है। इसके लिए रविवार सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 5 बजे तक होगा, इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में कुल 164 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने पहुंच रहे है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
34 वार्डों में हो रहे चुनाव
दरअसल ये चुनाव कुल 40 वार्डों में होने थे, लेकिन एक वार्ड से सदस्य को निर्विरोध चुन लिया गया है। इसलिए अब 39 वार्डों में ही चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के लिए प्रदेशभर में कुल 390 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में कुल 49 सदस्य होंगे। इसमें 40 सदस्य चुनाव के जरिए चुने जाएंगे। अन्य 9 नामित होंगे।
2014 ंमें हुआ था गठन
HSGMC संगठन हरियाणा में सिख गुरुद्वारों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। इसका गठन 11 जुलाई 2014 को हरियाणा विधान सभा विधेयक द्वारा किया गया था। HSGMC का गठन तो हो गया, लेकिन इसके चुनाव नहीं हो पाए थे। आज 11 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि लोग HSGMC के सदस्यों का चुनाव करेंगे।