हरियाणा में SAT परीक्षाओं की डेटशीट हुई जारी, देखें पूरा शेड्यूल

हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाओं (SAT) का शेड्यूल जारी हो गया है। यह परीक्षाएं 10 से 16 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित होंगी। देखें पूरा शेड्यूल-

छठी कक्षा- 6 दिसंबर को गणित, 11 को हिंदी, 12 को गणित व ड्राइंग, 13 को संस्कृत व सामाजिक विज्ञान और 14 को अंग्रेजी का पेपर होगा।
सातवीं कक्षा- 10 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, 11 को गणित, 12 का हिंदी व विज्ञान, 13 को अंग्रेजी व संस्कृत और 16 दिसंबर को ड्राइंग विषय के पेपर का आयोजन होगा।

आठवीं कक्षा- 10 दिसंबर को हिंदी, 11 को अंग्रेजी. 12 को गणित व सामाजिक विज्ञान, 13 को विज्ञान व ड्राइंग और 16 को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी सब्जेक्ट की परीक्षा होगी।
9वीं कक्षा-10 दिसंबर को गणित, 11 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 12 को हिंदी व विज्ञान, 13 को सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी सब्जेक्ट का पेपर होगा।

10वीं कक्षा- 10 सिंतबर को सामाजिक विज्ञान, 11 को अंग्रेजी, 12 को गणित व हिंदी, 13 को विज्ञान, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी विषय के पेपर आयोजन होगा।
11वीं कक्षा- 10 दिसंबर को अंग्रेजी, इकनोमिकरा-होम साइंस, 11 दिसंबर को गणित- बायोलॉजी-पॉलटिक्ल साइंस पब्लिक एड, फाइन आर्ट म्यूजिक- साइकलोजी, 12 दिसंबर को सोसलॉजी- बिजनेस स्टडी कैमिस्ट्री, संस्कृत- पंजाबी उर्दू, 13 दिसंबर को हिस्ट्री फिजियस अकाउंटस, हिंदी, 16 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस ज्योग्राफी व एनएसक्यूएफ विषय का पेपर होगा।

12वीं कक्षा-10 दिसंबर को गणित बायोलॉजी पॉलटीकल साइंस पब्लिक एड संस्कृत पंजाबी उर्दू, 11 दिसंबर को इतिहास- फिजिक्स- अकाउंटस, एनएसक्यूएफ, 12 दिसंबर को अंग्रेजी व हिंदी, 13 दिसंबर को सोशलॉजी- बिजनेगा स्टली- कैमिस्ट्री, इकनॉमिक्स- होम साईस. 16 दिसंबर को फाइन आर्ट म्यूजिक- साइ‌कलोजी- कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *