Haryana Roadways : चंडीगढ़-अंबाला रोड पर हरियाणा रोडवेज बस हुई दुर्घटना का शिकार, जानें मोके के हालात
Haryana Roadways: हरियाणा में अब कोहरे ने वाहनो की रफ़्तार भी धीमी कर दी है। आये दिन दुर्घटना के नए नए मामले सामने आ रही है।
ताजा मामला की बात करें तो हरियाणा रोडवेज बस चंडीगढ़ अंबाला मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सुबह सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस अचानक पलट गई। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। सुबह चार बजे चंडीगढ़ डिपो से बस भिवानी से अपना सफर तय करने के लिए निकली थी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की कोहरा ज्यादा होने की वजह से आगे एक गाय आ गई जिसको बचाते हुए ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस बेकाबू आकर सड़क के साथ चल रहे निर्माण कार्य के गड्ढे के पास जाकर पलट गई।
भिवानी डिपो की थी रोडवेज बस
हरियाणा रोडवेज की यह बस भिवानी डिपो की थी और चंडीगढ़ से भिवानी के लिए अपना सफर तय करने के लिए निकली थी।
अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि बस में करीब 10 सवारियां थीं जिनमें से छह को चोट आई है। ड्राइवर भी घायल है। एक सवारी के हाथ में फ्रेक्चर आया है वहीं ड्राइवर की छाती पर चोट लगी है। घायलों को चंडीगढ़ सेक्टर 32 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।