home page

हरियाणा के फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 3 सवारियां घायल

 | 
हरियाणा के फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 3 सवारियां घायल

शुक्रवार को घने कोहरे के चलते गांव धांगड़ के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस और ट्राले की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के चालक ने ट्राले के पीछे से टक्कर मार दी। बस में अगली सीटों पर बैठी चार से पांच सवारियों को मामूली चोटें भी आई है।

रोडवेज बस हिसार से चलकर वाया फतेहाबाद होते हुए सिरसा जा रही थी। बस क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी सवारियों को बस से उतारकर दूसरी बस के माध्यम से उन्हें उनके गंत्वय तक पहुंचाया गया।

घना कोहरा बना आफत

पिछले 15 दिन से कोहरा नहीं पड़ रहा था। लेकिन आज दिन का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ। हालात यहां तक रहे कि सदृश्यता शून्य रह गई। जिसके चलते वाहन चालको को काफी दिक्कत को सामना करना पड़ा। वाहन लाइट जला कर एक दूसरे के पीछे रेंगते दिखाई दिए। आज घने कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।