home page

हरियाणा के थानेसर में रिश्वतखोर दारोगा गिरफ्तार, 5000 की ले रहा था रिश्वत

 | 
हरियाणा के थानेसर में रिश्वतखोर दारोगा गिरफ्तार, 5000 की ले रहा था रिश्वत 

 

ए.सी.बी. की अम्बाला टीम ने आरोपी राजेन्द्र स्वीपर कम दरोगा, नगर परिषद थानेसर को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफतार।

पंचकूला 31 जनवरी। ए.सी.बी. की अम्बाला टीम ने आज दिनांक 31.01.2025 को आरोपी राजेन्द्र स्वीपर कम दरोगा, नगर परिषद, थानेसर निवासी गांव बारना, जिला कुरूक्षेत्र को शिकायतकर्ता नरेन्द्र सफाई कर्मचारी, नगर परिषद, कुरूक्षेत्र निवासी गाधीनगर, कुरूक्षेत्र से 5000/-रू. बतौर रिश्वत राशी लेते हुये मौका से रंगे हाथो नजदीक पुराना बस अडडा, कुरूक्षेत्र से गिरफतार किया गया।

       शिकायतकर्ता नरेन्द्र उपरोक्त ने ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह नगर परिषद कुरूक्षेत्र में बतौर कच्चा सफाई कर्मचारी (पे-रोल) तैनात हूं आरोपी राजेन्द्र स्वीपर कम दरोगा उससे उसकी पूरी हाजरी लगाकर उसको सैलरी दिलवाने की एवज में 5,000/-रू0 बतौर रिश्वत की मंाग कर रहा है।


      उपरोक्त शिकायत पर ए.सी.बी. की अम्बाला टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता नरेन्द्र सफाई कर्मचारी, नगर परिषद, कुरूक्षेत्र से आरोपी राजेन्द्र स्वीपर कम दरोगा, नगर परिषद, थानेसर निवासी गांव बारना, जिला कुरूक्षेत्र द्वारा मांगी गई 5,000/-रू. बतौर रिश्वत राशि लेते हुए नजदीक पुराना बस अडडा कुरूक्षेत्र से रंगे हाथो गिरफतार किया गया।


      यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, अम्बाला में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस टैªप में भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 105 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई।
     

  हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की ऐवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर-1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।