home page

Haryana Pension: होली से पहले हरियाणा में बुजुर्गों की चांदी, बुढ़ापा पेंशन में होगी इतने रुपये बढ़ोतरी

 | 
Haryana Pension

हरियाणा के पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) में बढ़ोतरी की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार सेवा विभाग (Seva Department) ने वित्त विभाग को पेंशन बढ़ोतरी के लिए आवश्यक बजट की मांग भेज दी है और जल्द ही इसे हरी झंडी मिल सकती है।

जानकारी के मुतबिक प्रदेश में सभी श्रेणियों में लाभाथियों को प्रति माह 3500 रुपए मिलते हैं। इसे लेकर सोशल जस्टिस, एंपवारमेंट, वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस एंड अंत्योदय (सेवा) डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष के तीन माह की डिमांड वित्त विभाग को भेज दी है। 

किया था वादा

भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 3 हजार रुपए तक पेंशन करने का वादा किया था। उसके अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए हर साल 250 रुपए बढ़ाए थे। अभी भी चुनावी वादे में पेंशन को महंगाई व साइंटिफिक फार्मूले के अनुसार बढ़ाने का वादा किया था। 

लेकिन सूत्रों का कहना है कि सेवा विभाग द्वारा प्रत्येक पेंशन धारक की पेंशन 250 रुपए बढ़ोतरी के अनुसार बजट की मांग की गई है। पेंशन बढ़ोतरी से करीब 32 लाख लोगों को फायदा होगा।

प्रदेश में इन श्रेणियों के हैं पेंशन धारक

बुजुर्ग
21,28,477

विधवा
8,85,515

दिव्यांग
2,07,838