Haryana News: हरियाणा में ट्रक ने ट्राले को मारी टक्कर, केबिन में फंसे चालक की मौके पर मौत

हरियाणा के करनाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर तरावड़ी और शामगढ़ के बीच चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे ट्राले को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्राले चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद तुंरत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये हादसा शुक्रवार देर रात करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के पास हुआ। मृतक की पहचान नूंह जिले के मछरौली गांव निवासी अल्ताफ के रूप में हुई है। उसके परिवार में तीन बच्चे और एक पत्नी है। अल्ताफ ट्राले चलाने का काम करता था।
शुक्रवार को वह चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। तभी उसके ट्राले को ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्राले के परखच्चे उड़ गए और अल्ताफ ट्रॉली के केबिन में बुरे तरीके से फंस गया।
वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन से ट्राले के चालक के शव को बाहर निकाला गया।
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।