Haryana News: हरियाणा में शादी से 7 दिन पहले युवक की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की 7 दिन बाद शादी होनी थी। लेकिन अब घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया।
इस हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ये हादसा बुधवार देर रात करनाल के नेशनल हाईवे पर हुआ। मृतक युवक की पहचान करनाल के कर्ण विहार निवासी साहिल के तौर पर हुई है। साहिल परिवार का इकलौता बेटा था। करीब 4 साल से वह पानीपत की पेप्सी कंपनी में काम कर रहा था।
काम से लौट रहा था घर, कार ने मारी टक्कर
बीते बुधवार को जब वह अपने काम से वापस घर बाइक पर लौट रहा था तो नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साहिल करीब 10 फुट हवा में उछलकर सिर के बल नीचे गिरा। उसका हेलमेट भी टूट गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कार चालक फरार
वहीं साहिल की बाइक से टकराने के बाद कार और बेकाबू हो गई। कार ग्रीन बेल्ट की ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गई और 4 गाड़ियो को टक्कर मारी। इसके बाद आगे जाकर कार चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को हादसे की सूचना दी।
30 जनवरी को होनी थी शादी
परिजनों ने बताया कि 30 जनवरी को साहिल की शादी होनी थी। इसके लिए पूरा परिवार तैयारियों में जुटा हुआ था। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। अब साहिल की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज सुलेंद्र कुमार ने बताया परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गाड़ी चलाने और उसमें सवार लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है। इसके लिए आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।