home page

Haryana News: हरियाणा में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार, जानें क्या है वजह ?

 | 
Haryana News: हरियाणा में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार, जानें क्या है वजह ? 

हरियाणा के सिरसा में पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को गिरफ्तार किया गया है।  JE पर रिश्वत मांगने का आरोप है। इस पर ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार की रात को आरोपी को काबू किया और अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। 

जानें क्या है पूरा मामला ? 
मिली जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने  सिरसा में पंचायती राज विभाग में तैनात JE लविश कुमार को रिश्वत मांगने  के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सरपंच की शिकायत की बाद टीम ने की कार्रवाई 
बताया जा रहा है कि ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी थी। इस मामले में गांव के सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी। उसने बताया कि पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में बाटा कॉलोनी निवासी पंचायती विभाग का JE लविश कुमार 5 दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

जेई ने मांगी थी रिश्वत 

दबाव डालने के बाद उसकी JE लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपए में डील हो गई। इसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत ACB की टीम को दी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम को JE लविश कुमार को नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जेई के कब्जे से पाइपलाइन के पेंडिंग बिल भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पुछताछ की जा रही है।