home page

Haryana News: हरियाणा के कॉमर्स ग्रुप के उम्मीदवारों ने HSSC से किया आग्रह, कहा हमारा रिजल्ट जल्द किया जाए घोषित

 | 
हरियाणा के कॉमर्स ग्रुप के उम्मीदवारों ने HSSC से किया आग्रह


Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को कॉमर्स ग्रुप के उम्मीदवारों ने आग्रह किया है कि उनका रिजल्ट घोषित किया जाए, क्योंकि अब तो हाईकोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी है। उम्मीदवारों ने कहा कि रिजल्ट पर रोक के कारण उनका परिणाम गत 17 अक्तूबर को घोषित नहीं हो पाया था। 

दरअसल, हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हैं। सुनवाई के दौरान 9 सितंबर, 2024 को सीनियर डीएजी श्रुति जैन गोयल ने खंडपीठ के सामने कहा कि उन्हें मिले निर्देशानुसार अगली सुनवाई तक ताजा विज्ञापित पदों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा। इसके बाद 2 बार सुनवाई हुई, मगर आयोग की तरफ से कोई जवाब दायर नहीं किया गया। 

अब 15 जनवरी, 2025 को सुनवाई हुई, तो खंडपीठ को बताया कि विवाद कैटेगरी नंबर 93 का है। मगर अन्य कैटेगरी का रिजल्ट भी रोक दिया गया है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग शेष कैटेगरी का रिजल्ट घोषित कर सकता है। हाईकोर्ट के इस अंतरिम आदेश के बाद उम्मीदवारों ने मांग की है कि कॉमर्स ग्रुप पदों का रिजल्ट बिना देरी जारी किया जाए।