Haryana News: हरियाणा में सीएम सैनी का बच्चों को तोहफा! 324 क्रेच सेंटर खुले

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेश भर में छोटे बच्चों के लिए तोहफे के तौर पर 324 क्रेच सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया गया। सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सिरसा के बेगू रोड स्थित प्रीत नगर गली नंबर 4 में बने क्रेच सेंटर पर पहुंचकर रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन किया और क्रेच में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
मीडिया से बातचीत में सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश भर में 324 आंगनवाड़ी सह क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया है। इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि ये क्रेच अपने आसपास की कामकाजी महिलाओं और पुरुषों को अपने छोटे बच्चों के पालन-पोषण में काफी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के कुशल प्रबंधन से इन बच्चों का संपूर्ण विकास हो सकेगा।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में 33 नए क्रेच सेंटर खोले गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने यमुनानगर में पुलिस लाइन में नए क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस में कार्यरत महिलाओं को ऐसे क्रेच सेंटर की बहुत जरूरत थी, जो पूरी हो गई है।