Haryana News: हरियाणा में खुलेंगे 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, जानें कहां होंगे टेक्निकल एजुकेशन के नए हब

हरियाणा के स्टूडेंट्स (Students) के लिए एकदम मस्त (Great) खबर आई है! अब टेक्निकल एजुकेशन (Technical Education) में और भी मौके मिलने वाले हैं क्योंकि हरियाणा सरकार ने 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया है। इसका औपचारिक ऐलान विधानसभा के बजट सत्र में किया जाएगा। खास बात यह है कि इनमें से एक कॉलेज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के क्षेत्र लाडवा में खोला जाएगा।
हरियाणा में बढ़ेगा टेक्निकल एजुकेशन का स्कोप
अब स्टूडेंट्स को ज्यादा दूर नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि उनके लिए एडवांस टेक्नोलॉजी (Advanced Technology) से लैस कॉलेज उनकी पहुंच में होंगे। राज्य के टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। नए कॉलेजों के खुलने से एडमिशन सीट्स (Admission Seats) बढ़ेंगी और स्टूडेंट्स को बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) मिलेगा।
पटौदी और नारनौल में भी मिलेंगे नए कॉलेज
चार में से दो कॉलेज हरियाणा के मुख्यमंत्री और टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर (Technical Education Minister) महीपाल ढांडा के गृह जिले पानीपत में खोले जाएंगे। मंत्री जी का अपना गांव भी इस फैसले से लाभान्वित होने जा रहा है। वहीं अन्य दो कॉलेज पटौदी और नारनौल में बनाए जाएंगे। इसका मतलब हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में टेक्निकल एजुकेशन को मजबूत किया जाएगा।
फिलहाल कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं हरियाणा में?
हरियाणा में इस समय 27 सरकारी और 3 सरकार-संबंधित पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। इसके अलावा 11 कॉलेज सोसायटी द्वारा चलाए जाते हैं और 127 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज भी ऑपरेशनल हैं। इन सभी में करीब 35000 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।
टीचर्स को मिलेगा अपग्रेडेशन ट्रेनिंग
अब बात करें कॉलेजों के स्टाफ (Staff) की तो सरकार ने इनके लिए भी शानदार प्लानिंग की है। सभी प्रोफेसर्स और टीचर्स (Professors and Teachers) को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे स्टूडेंट्स को अपग्रेडेड (Upgraded) टेक्निकल एजुकेशन दे सकें। इस ट्रेनिंग के तहत उन्हें नई दिल्ली स्थित आईआईटी (IIT Delhi) का दौरा भी कराया जाएगा।
स्टूडेंट्स के लिए 3500 नए कंप्यूटर खरीदने की तैयारी
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र को मॉडर्नाइज (Modernize) करने के लिए टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 3500 नए कंप्यूटर खरीदने की योजना बनाई है। इनमें से 3000 कंप्यूटर स्टूडेंट्स के इस्तेमाल के लिए होंगे जबकि 500 कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेटिव (Administrative) कामों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। इससे डिजिटल लर्निंग (Digital Learning) को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा के स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
अगर आप भी इंजीनियरिंग या टेक्निकल फील्ड (Technical Field) में करियर बनाना चाहते हैं तो ये नए कॉलेज आपके लिए एक सुनहरा अवसर होंगे। अब स्टूडेंट्स को एडवांस लैब (Advanced Lab) स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) और हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर (Hi-tech Infrastructure) मिलेगा। साथ ही यहां नए कोर्सेज़ (Courses) भी जोड़े जाएंगे जिससे स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री-रेडी (Industry-ready) बनाया जाएगा।