Haryana Kisan: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने शुरू की ये धांसू योजना

हरियाणा के किसानों (Haryana Kisan News) के लिए सरकार ने जबरदस्त (Jabardast) सौगात दी है. प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana) शुरू की है.
अब मौसम की बेरुखी (Berukhi) से परेशान किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस योजना के तहत सरकार सब्जी, मसाले और फलों की खेती करने वाले किसानों को बीमा सुरक्षा देगी, जिससे उनका नुकसान (Loss) कम होगा और कमाई में इजाफा (Profit Boost) होगा.
किसानों के लिए सरकार की खास पहल
हरियाणा सरकार की इस योजना का मुख्य मकसद बागवानी फसलों को बढ़ावा देना और किसानों को उच्च जोखिम वाली फसलें उगाने के लिए प्रेरित करना है. सरकार चाहती है कि किसान सिर्फ पारंपरिक (Traditional) गेहूं-धान उगाने तक सीमित ना रहें बल्कि फल, सब्जियां और मसाले की खेती करके मोटी कमाई करें.
इस योजना के तहत किसान अगर किसी भी वजह से फसल खराब होने की समस्या से जूझते हैं तो उन्हें बीमा क्लेम (Insurance Claim) का लाभ मिलेगा. अब किसी को भी मौसम की मार से डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
जो किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, उन्हें 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये पोर्टल किसानों की सारी जानकारी को रिकॉर्ड में रखता है और उनकी बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) को सुरक्षित (Secure) बनाता है.
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिला उद्यान अधिकारी (District Horticulture Officer) से संपर्क कर सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं.
किसान देंगे अंशदान
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों को कुछ राशि का अंशदान (Premium Contribution) खुद देना होगा और बाकी राशि सरकार वहन करेगी.
सब्जी और मसाले की खेती के लिए ₹30,000 प्रति एकड़ का बीमा मिलेगा, जिसके लिए किसान को सिर्फ ₹750 प्रति एकड़ प्रीमियम देना होगा.
फलों की खेती के लिए ₹40,000 प्रति एकड़ का बीमा मिलेगा जिसके लिए किसान को ₹1000 प्रति एकड़ प्रीमियम देना होगा.
मतलब ये कि थोड़ा सा निवेश (Investment) करके किसान बड़ा फायदा ले सकते हैं.