Haryana Departmental Exams: हरियाणा सरकार ने विभागीय परीक्षाओं को लेकर जारी की डेटशीट, इसी महीने होंगी सभी परीक्षाएं

Haryana News: हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। ये परीक्षाएं 19 से 26 मार्च तक प्रातकालीन और सांयकालीन सत्र में सार्थक गर्वनमेंट इंटिग्रेटिड सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-12A पंचकूला में संचालित की जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर और एक्स्ट्रा असिस्टैंट कमिश्नर के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदार के लिए क्रिमिनल लॉ का पहला पेपर, वन विभाग का फॉरेस्ट लॉ, पशुपालन एवं डेयरी विभाग और मत्स्य पालन विभाग के लिए अकाऊंट्स पेपर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप एक पेपर ए, वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के लिए लेखा और विभागीय नियम पेपर 22 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक लिए जाएंगे।
इसी दिन असिस्टेंट कमिश्नर्स और एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए सिविल लॉ का पेपर, वन विभाग के लिए लैंड रेवन्यू पेपर, पशु पालन एवं डेयरी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के लिए विभागीय नियमों का पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के एसडीओ के लिए पीडब्ल्यूडी स्पेशिफिकेशनज पेपर का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किया जाएगा।
25 मार्च को होंगी ये परीक्षाएं
प्रवक्ता के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर्स और एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए लोकल फंड्स पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (क्रिमिनल लॉ) पेपर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप (वैधानिक अधिनियम व नियम) पेपर और चुनाव विभाग के लिए (सहायक या चुनाव कानूनगो के लिए) प्रशासकीय/अकाउंटस नियम पेपर 25 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
असिस्टेंट कमिश्नर्स और एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्ज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का दूसरा पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (वित्तीय नियम) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुपस) के एसडीओज के लिए मेंटेनेंस ऑफ टीएंडपी अर्थ मुविंग एंड रोड मेकिंग मशीनरी पेपर और चुनाव विभाग के लिए जेएसएस/एसटी, क्लर्क या मुहरिर के लिए चुनाव कानून पेपर दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
26 मार्च को होगा इन परीक्षाओं का संचालन
असिस्टेंट कमिश्नर्स और एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स के पद के उम्मीदवारों के लिए भाषा (हिन्दी) पेपर, तहसीलदारों के लिए पटवारीज (मेन्सुरेशन) पेपर और जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (भाषा हिन्दी) पेपर 26 मार्च सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सांयकालीन सत्र में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक तहसीलदारों के लिए उर्दू पेपर और कृषि विभाग/बागवानी विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के एसडीओज के लिए एस्टीमेटिंग पेपर 26 मार्च को दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए सब्जेक्ट (लॉ ऑफ क्राईमस) पेपर 19 मार्च सुबह 10 बजे से 01 बजे, सब्जेक्ट (आबकारी कानून) पेपर दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा।