हरियाणा सरकार ने HSSC के लिए नए लिंक अधिकारी किए नियुक्त, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

हरियाणा सरकार ने (Haryana Staff Selection Commission) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के कामकाज को और सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नया फॉर्मूला निकाला है। अब अगर आयोग के सचिव छुट्टी पर हैं ट्रेनिंग में हैं टूर (Tour) पर निकल गए हैं या चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं तो काम ठप नहीं रहेगा।
सरकार ने उनके स्थान पर मानव संसाधन विभाग (Human Resource Department) के महानिदेशक / निदेशक और आयोग के ओएसडी (OSD) को 'लिंक अधिकारी' (Link Officer) के रूप में नियुक्त कर दिया है।
मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने इस नई व्यवस्था को लेकर एक आधिकारिक पत्र जारी किया है। इस पत्र में साफ कहा गया है कि यदि कोई संबंधित अधिकारी छुट्टी ट्रेनिंग दौरे या चुनाव ड्यूटी (Election Duty) पर जाते हैं तो पहले से ही लिंक अधिकारी को सूचना देना अनिवार्य होगा।
लिंक अधिकारी क्या करेंगे?
अगर कोई भी अधिकारी 2 दिन या उससे ज्यादा समय तक अनुपस्थित रहते हैं या फिर उनका स्थानांतरण (Transfer) या सेवानिवृत्ति (Retirement) हो जाती है तो उनके अधीन विभाग बोर्ड (Board) या निगम का कार्य संबंधित लिंक अधिकारी ही देखेंगे। मतलब ये कि किसी भी हालत में सरकारी काम की गाड़ी पटरी से नहीं उतरेगी।