Haryana: हरियाणा में सरकारी स्कूल के टीचर ने की आत्महत्या, सामने आई ये बड़ी वजह

हरियाणा के भिवानी से एक टीचर ने आत्महत्या कर ली। टीचर का शव उसी के घर पर फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बेटे के बयान पर केस दर्ज कर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की। पुलिस की जांच जारी है।
स्कूल टीचर ने की आत्महत्या
मृतक की पहचान गांव दिनोद निवासी 48 वर्षीय सज्जन के तौर पर हुई है। जो सिरसा के एक सरकारी स्कूल में टीचर थे। बताया जा रहा है कि सज्जन पिछले दो महीने से घर पर थे और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।
घर के दूसरे कमरे में मौजूद था परिवार
शुक्रवार की देर शाम को जब वह घर में अपने कमरे पर अकेले थे, तो उन्होनें लोअर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उनकी पत्नी, बेटी और बेटा दूसरे कमरे में थे। उन्होनें कमरे में आकर देखा तो सज्जन फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद उन्होनें इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस मामले में जांच अधिकारी एचसी दीपक ने बताया कि मृतक के बेटे गौतम के बयान पर इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।