Haryana News: हरियाणा सरकार ने तैयार की भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

Haryana: हरियाणा सरकार ने भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें 47 तहसीलदारों के नाम शामिल है। सरकार को मिले खुफिया विभाग के इनपुट में कहा गया है कि इन तहसीलदारों ने गलत तरीके से रजिस्ट्रियां की है। खासतौर पर इन तहसीलदारों ने धारा 7-A को अनदेखा किया है।
सरकार को इनके पास इनकम से ज्यादा संपत्ति होने का भी शक है। पटवारियों और दलालों की लिस्ट लीक होने के बाद सरकार ने इसको पूरी तरह से गुप्त रखा है। हालांकि,उनकी तैनाती के जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को नाम भेजकर रिपोर्ट तलब कर ली गई है। रेवेन्यू मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
पहले भी जारी किए गए थे नोटिस
सरकार के पास नियम 7A का उल्लंघन कर बिना NOC के रजिस्ट्रियों का मामला सामने आया था। सरकार ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और पटवारियों को नोटिस जारी किए गए।
तब उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन इसके बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब ये माना गया कि दबाव और ऊंची पहुंच की वजह से सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।
रजिस्ट्री घोटाले से भी सरकार जोड़ रही तार
राजस्व विभाग के अनुसार खुफिया इनपुट से इसके तार रजिस्ट्री घोटाले से जुड़ रहे हैं। यह घोटाला जुलाई 2020 में कोरोना काल के समय हुआ था। सरकार ने इसकी जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित की थी।
उनकी रिपोर्ट में 34 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के अलावा कानूनगो, लेखा परीक्षकों, रजिस्ट्री क्लर्कों और पटवारियों सहित 232 राजस्व अधिकारियों को भू-माफिया या रियल एस्टेट एजेंटों की सुविधा के लिए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर करने के लिए दोषी ठहराया था।
पहले 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट हुई थी जारी
हाल ही में सरकार की एक लिस्ट सामने आई थी। जिसमें प्रदेश में तैनात 370 पटवारियों को भ्रष्ट बताया गया था। इसमें यह भी बताया गया था कि किस जिले का कौन सा पटवारी किस काम के लिए कितनी रिश्वत लेता है।
इसके अलावा 170 पटवारी ऐसे थे, जिन्होंने निजी सहायक रखे हुए थे। कुछ पटवारी अपने घर या प्राइवेट जगह पर ऑफिस चला रहे थे। हालांकि पटवारी इसका विरोध कर रहे हैं।