Haryana Free Ration: हरियाणा में फ्री राशन को लेकर बड़ी अपडेट, खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राज्य की public distribution system (PDS) को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश
मंत्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ration depots पर अनाज और mustard oil की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। साथ ही ration depots पर CCTV surveillance बढ़ाने की योजना को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया।
राज्य के प्रत्येक नागरिक को उनका हक मिले इसके लिए राशन वितरण प्रणाली में digital monitoring को अनिवार्य किया जाएगा। – मंत्री राजेश नागर
नए राशन डिपो अलॉटमेंट की प्रक्रिया में तेजी
बैठक में राशन डिपो आवंटन की प्रक्रिया को तेज करने पर भी चर्चा हुई। मंत्री नागर ने अधिकारियों से कहा कि डिपो आवंटन प्रणाली अधिक पारदर्शी और पक्षपात मुक्त होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए E-tendering system लागू किया जाएगा ताकि नए डिपो आवंटन में कोई गड़बड़ी न हो।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि राशन वितरण में प्रयोग की जाने वाली Point of Sale (PoS) machines को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSUs) के माध्यम से लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
फोर्टिफाइड आटे की आपूर्ति फिर होगी शुरू
बैठक में fortified wheat flour (फोर्टिफाइड आटा) को फिर से वितरित करने की योजना पर भी मंथन किया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस योजना को लागू किया जाए ताकि राशन में गुणवत्तापूर्ण आटा लोगों तक पहुंचे।
कई जगहों से गीली गेहूं सप्लाई होने की शिकायतें मिली थीं। अब हम fortified wheat flour की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे ताकि उपभोक्ताओं को सही गुणवत्ता वाला आटा मिले। – मंत्री राजेश नागर
पोटली स्कीम पर फिर से विचार
बैठक में Potli Scheme को दोबारा लागू करने को लेकर चर्चा हुई। इस स्कीम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दी जाने वाली सभी आवश्यक वस्तुओं को एक ही ration kit में उपलब्ध कराने की योजना है। इससे उपभोक्ताओं को अलग-अलग राशन लेने की परेशानी से बचाया जा सकेगा।