Haryana CET Exam: हरियाणा CET एग्जाम में होगी देरी, जानें वजह?

Haryana CET Exam: हरियाणा में सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का इतंजार कर रहे युवाओं को झटका दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी डेट तय नहीं की है। ऐसे में सीईटी परीक्षा में देरी होने की संभावना है।
हालांकि राज्य सरकार ने CET में जरूरी संशोधन कर दिए हैं। उसके बाद सीईटी कराने की प्रक्रिया शुरु होनी थी। तारीख फाइन नहीं होने की वजह से अभी तक परीक्षा केंद्र को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।
हालांकि आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सीईटी को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस सप्ताह तक सीईटी को लेकर कोई बड़ा आउटपुट मिल सकता है।
1. वन टाइम रजिस्ट्रेशन
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेसन की व्यवस्था होगी। अगर कोई 10वीं पास युवा सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा और बाद में वह 12वीं पास करता है तो उसे मार्कशीट अपडेट करनी होगी।
हाल ही में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह CET के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। हालांकि अभी जनवरी आधी गुजर चुकी है, ऐसे में संभावना है कि सीईटी एग्जाम में देरी हो सकती है।
2. फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम
फरवरी और मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होनी है। ऐसे में एग्जाम सेंटर सामान्य तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इसलिए अगर सीईटी का आयोजन जल्द से जल्द कराने का फैसला लिया जाता है तो भी मार्च या अप्रैल के के शुरु में ही परीक्षा हो सकती है।
3. निकाय चुनाव भी होने हैं
हरियाणा में निकाय चुनाव भी होने हैं। संभावना है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा। ऐसे में फरवरी लास्ट या मार्च में सप्ताह में चुनाव होंगे। चुनाव की वजह से सीईटी एग्जाम में देरी हो सकती है।