Haryana CET Exam: हरियाणा CET को लेकर बड़ा अपडेट, परीक्षा का इंतजार जल्द होगा खत्म

Haryana CET Update: हरियाणा में सीईटी परीक्षा (CET Exam) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हरियाणा में सीईटी को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने तैयारी शुरु कर दी है। इसी बीच अब एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
HSSC की ओर से सीईटी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हरियाणा सीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब अभ्यर्थियों को सामाजिक और आर्थिक मापदंड के 5 नंबर नहीं मिलेंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा के लिए 10 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
किसी भी समय हो सकती है एग्जाम डेट की घोषणा
हालांकि अभी आयोग की ओर से परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सभी निगम तैयार हो गए हैं इसलिए किसी भी समय परीक्षा की तारीख को लेकर ऐलान किया जा सकता है। हरियाणा सीईटी की डेट की घोषणा हो सकती है।
20 से 25 दिन का ही मिलेगा समय
इसके बाद अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए 20 से 25 दिनों का समय मिलने वाला है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के साथ जरूरी बैठक की गई है। बैठक में कहा गया कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रही है उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।