home page

Haryana CET EXAM: हरियाणा में CET को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन दो जिलों में बनेंगे सबसे ज्यादा सेंटऱ

 | 
Haryana CET EXAM: हरियाणा में CET को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन दो जिलों में बनेंगे सबसे ज्यादा सेंटऱ

 

   Haryana CET EXAM: CET को लेकर हरियाणा में तैयारियां की जा रही है. CET को शांतिपूर्ण आयोजित कराने के लिए अधिकारियों की लघु सचिवालय में बैठक हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि गुरुग्राम व फरीदाबाद में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं, स्कूल व महाविद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों व खिड़की, दरवाजे ठीक कराने का निर्देश दिया । इसकी अध्यक्षता कमेटी के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को शांतिपूर्ण ढंग से एवं नकल रहित संपन्न करवाने के लिए प्रबंध करें।Haryana CET EXAM

 

उन्होंने बताया कि अप्रैल में होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए। विद्यार्थी आसानी से परीक्षा दे सके। उन्होंने बताया कि करीब 15 लाख विद्यार्थी सामान्य पात्रता परीक्षा देंगे।Haryana CET EXAM

जानकारी मिली है कि  सुपर-100 कार्यक्रम के बैच 2025- 27 में चयन के लिए लेवल - 1 की खंडस्तरीय परीक्षा आगामी पांच फरवरी को आयोजित होगी। लेवल - 1 की परीक्षा के लिए गुरुग्राम में नौ केंद्र बनाए गए हैं।  जहां गुरुग्राम के 3,076 विद्यार्थियों ने सुपर-100 कार्यक्रम में पंजीकरण कराया है। जिनमें जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जैकबपुरा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुशांतलोक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सरहोल, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर - 4/7, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चकरपुर, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फर्रुखनगर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पटौदी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बादशाहपुर और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बादशाहपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। Haryana CET EXAM