home page

Haryana Cast Certificate: हरियाणा में इन लोगों को बनवाना होगा नया जाति प्रमाण पत्र, यहां देखें लिस्ट

 | 
हरियाणा में इन लोगों को बनवाना होगा नया जाति प्रमाण पत्र


अगर आप भी हरियाणा के रहने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है।  हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इसके बाद अब लोगों को नए सिरे से जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के लिया यह फैसला लिया है। अनुसूचित जारी के तहत आने वाले लोगों को फिर से यह दस्तावेज तैयार करना होगा। क्योंकि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति को 2 भागों में बांट दिया है। इसके चलते अब लोगों की DSC का जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

इन जातियों को बनवाना होगा DSC सर्टिफिकेट
इन जातियों को DSC सर्टिफिकेट बनवाना होगा उनमें सिकलीगर, बैरिया, सिरकीबंद, सपेला, सपेरा, सरेरा, सांसी, भेड़कुट, मनेश, सनसोई, सनहाई, सनहाल, पेरना, फेरेरा, ओड, पासी, नट, बड़ी, मेघ, मेघवाल मारिजा, मारेचा, मजहबी, मजहबी सिख, खटीक, कोरी, कोली, कबीरपंथी, जुलाहा, गांधीला, गांडील, गोंडोला, डुमना, महाशा, डूम, गागरा, धर्मी, ढोगरी, धांगरी, सिग्गी, दारैन, देहा, धाय, धीया, भंजरा,चनाल, दागी बटवाल, बरवाला, बौरिया, बावरिया, बाजीगर, बाल्मीकि, बंगाली और धानक शामिल है।

यह दस्तावेज अनिवार्य
DSC जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। इन जातियों के लोगों को ही डीएससी सर्टिफिकेट बनवाना होगा. यह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फैमिली आईडी और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।  

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और पोर्टल पर पंजीकरण करें।
DSC सर्टिफिकेट अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें और लॉग-इन प्रकिया को पूरा करें।
DSC सर्टिफिकेट के आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां सावधानी से भरें और सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र सत्यापन के बाद DSC सर्टिफिकेट बन जाएगा।