Haryana Board Exams Datesheet: हरियाणा बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होगी, यहां देखें शेड्यूल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा की डेट तय की जा चुकी है। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। सर्दियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल चुके हैं।
वीरवार से नियमित कक्षाएं शुरु हो चुकी है। अध्यापकों द्वारा स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं। वहीं अब जनवरी में होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी निर्धारित कर दी है। प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी जो 27 जनवरी जारी होगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा निदेशालय की ओर से प्री-बोर्ड की तारीख तय कर दी है। लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जिनका सिलेब्स अभी तक पूरा हीं हुआ है। ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सिलेब्स पूरा नहीं होने से छात्रों पर परीक्षा की तैयारी के लिए मानसिक दबाव पड़ेगा।
कुछ स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। लेकिन कई स्कूल ऐसे भी है जहां शिक्षकों की कमी के कारण पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में अधूरी तैयारियों के बीच बेहतर रिजल्ट मिलना मुश्किल होगा।
सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी और हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरु होने वाली है। इसके विपरीत, सीबीएसई से संबद्ध मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्री-बोर्ड का आयोजन 20 से 27 जनवरी करवाया जाना है। इसके लिए एससीईआरटी द्वारा प्रश्न पत्र तैयार करवाने उपरांत सीडीएस उपलब्ध करवा दी जाएगी।
प्रश्न पत्रों की छपवाई हेतु प्रत्येक जिले में कक्षा 10वीं-12वीं की छात्र संख्या अनुसार 5 रुपये प्रति प्रश्न-पत्र, प्रति विद्यार्थी, प्रति विषय (केवल आवश्यक विषयों के लिए) की दर से राशि जारी की जा रही है। प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति उपरांत 15 फरवरी तक यूसी सर्टिफिकेट विभाग की ई-मेल पर उपलब्ध करवाना होगा।
सीबीएसई स्कूल अपने स्तर पर ले रहे परीक्षाएं
CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों ने अपने स्तर पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। 16 जनवरी से स्कूल अपने स्तर पर परीक्षाएं ले रहे हैं। बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं को लेकर जरूरी टिप्स भी दिए जा रहे हैं।
जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा विद्यार्थी
दसवीं 7360
बारहवीं 6038
बच्चों को मानसिक दबाव से बचाना जरूरी : बूरा
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी गई है। सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा को लेकर बच्चों के ऊपर मानसिक दबाव न बने। इसलिए परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ बच्चों को टैब के जरिए भी ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है। स्कूल मुखियाओं को सख्त निर्देश दिए गए है कि विद्यार्थियों को तैयारी करवाएं।
- राकेश बूरा, जिला शिक्षा अधिकारी, पानीपत।