Haryana News: हरियाणा बीजेपी छोटी टोली की हुई बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
![Haryana News: हरियाणा बीजेपी छोटी टोली की हुई बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा](https://www.rewarilive.in/static/c1e/client/123160/uploaded/44a58e5745d860ecd88fb05879287fcb.jpg)
Haryana: मुख्यमंत्री आवास पर कल देर शाम को हरियाणा बीजेपी छोटी टोली की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की मौजूदगी में हुई। इसके अलावा इस बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया, संगठन मंत्री, तीनों प्रदेश महामंत्री मौजूद रहे।
इस बैठक में संगठन पर्व, संगठनात्मक चुनाव मेंबरशिप समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत अभी तक 41 लाख लोग बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं। बैठक में बीजेपी में मंडलों की नई सिरे से हुई संरचना के बारे में भी बात की गई। अब हरियाणा में बीजेपी के 376 मंडल हैं। आज सभी 376 मंडलों में संगठन पर्व कार्यशाला होगी।
मंडल स्तर के चुनाव की प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है। 1 जनवरी से 5 जनवरी तक बूथ कमेटियां बना ली जाएगी। 6 जनवरी से 12 जनवरी तक मंडलों के चुनाव होंगें। जिला अध्यक्षों के चुनाव की तारीख बाद में तय होगी।