home page

Haryana : यमुनानगर डबल मर्डर पर बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज, तीन ASI समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

रवार को रादौर क्षेत्र के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में सुबह करीब आठ बजे बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। शराब कारोबारी पंकज मलिक और उसके साथियों पर पांच शूटरों ने गोलियां बरसाई थी।
 | 
 haryana police, haryana crime rate, haryana police fir, haryana police news, haryana crime news, crime in city, police registers case, bharatiya nyaya sanhita, Yamuna Nagar News in Hindi, Latest Yamuna Nagar News in Hindi, Yamuna Nagar Hindi Samachar, हरियाणा अपराध, अपराध समाचार, हरियाणा पुलिस, हरियाणा अपराध दर, हरियाणा पुलिस एफआईआर, हरियाणा पुलिस समाचार,

Haryana News: हरियाणा में गैंगवार अपने चरम पर पहुँच रहा है। जहां दिनदहाड़े आजकल गोलियों की गूंज सुनाई देती है।  ऐसा ही एक मामला यमुनानगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।  बता दे की हरियाणा यमुनानगर में यह गैंगवार डबल मर्डर के बाद एसपी यमुनानगर पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं। 

आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
हरियाणा में बीते दिन सुबह सुबह चौकी से महज कुछ दुरी पर दो लोगों की गोली मारकर ह्त्या कर दी थी। लेकिन अब इसका खामयाजा चौकी इंचार्ज समेत 8 पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। 


 अधिक जानकरी के लिए बता दे की चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एसआई शमशेर को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

बीते वीरवार को रादौर क्षेत्र के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में सुबह करीब आठ बजे बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। शराब कारोबारी पंकज मलिक और उसके साथियों पर पांच शूटरों ने गोलियां बरसाई थी।


Haryana Crime न्यूज़ जिस जिम के बाहर यह वारदात हुई थी उससे मात्र 100 कदम की दूरी पर खेड़ी लक्खा पुलिस चौकी भी थी। लेकिन फायरिंग के समय पुलिस चौकी में की दुबकी रही। पुलिस यदि मौके पर पहुंच जाती तो शायद इतनी बड़ी घटना न मौके पर नहीं पहुंची थी।


 एसआई शमशेर होंगें चौकी के नए इंचार्ज  Haryana Crime News
जिसे लेकर एसपी राजीव देसवाल ने पुलिसकर्मियों की बडी लापरवाही माना है। एसपी ने चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई सुरेंद्र व जसवीर, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल गुलाब, रवि और दलवीर को निलंबित कर दिया है। एसपी राजीव देसवाल ने बताया कि लापरवाही के कारण सभी को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने एसआई शमशेर को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है।