home page

Haryana: हरियाणा में इन ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई, मुख्य सचिव ने दिए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश

 | 
Haryana: हरियाणा में इन ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई, मुख्य सचिव ने दिए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश

हरियाणा सरकार अब ठेकेदारों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर अब कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए है।

दरअसल मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आज 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की परियोजनाओं की समीक्षा मीटिंग के दौरान ये ऑर्डर दिए है। मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य, लोक निर्माण तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारियों का एक पैनल गठित करने के आदेश दिए हैं।

यह पैनल परियोजनाओं की समय-सीमा की समीक्षा करेगा। साथ ही परियोजनाओं के समय पर पूरा होने तथा समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय और दीर्घकालिक समाधान प्रस्तावित करेगा। 

लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें अफसर

डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को सख्त ऑर्डर देते हुए कहा कि लापवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें और ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी करने से पहले पर्यावरण एवं वन मंजूरी समेत सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त की जाएं ताकि परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके।