home page

Haryana: हरियाणा के इस जिले में कटेंगें सवा लाख बिजली कनेक्शन, विभाग ने की 100 टीमें गठित, जानिए कारण?

हरियाणा में बिजली विभाग एक्शन मैं दिखेगा इस सूची के अनुसार सभी डिफॉल्टरों के कनेक्शन काटने के लिए जिलाभर में करीब 100 टीमें लगाई गई हैं। अब इन डिफाल्ट्रो के खिलाफ सख्त करवाई होगी
 | 
 विभाग ने की 100 टीमें गठित

Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजली निगम के 1.25 लाख उपभोक्ता 33.66 करोड़ रुपए की बिजली जलाकर बिल नहीं भर रहे हैं। यह सूची 30 नवंबर से पहले के डिफॉल्टरों के आधार पर तैयार की गई है।

अब हरियाणा में बिजली विभाग एक्शन मैं दिखेगा इस सूची के अनुसार सभी डिफॉल्टरों के कनेक्शन काटने के लिए जिलाभर में करीब 100 टीमें लगाई गई हैं। अब इन डिफाल्ट्रो के खिलाफ सख्त करवाई होगी, इन सभी डिफॉल्टर के कनेक्शन काटने और बिल वसूलने के लिए 31 मार्च तक का समय तय किया गया है।

उत्तर हरियाणा बिजली निगम (एचएसवीपी) के पानीपत सर्कल

एसई धर्म सुहाग का कहना है कि सभी डिफॉल्टरों को 8 श्रेणियों में बांटा गया है। सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए समय भी अलग-अलग ही तय किए गए हैं। जिसमें संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं कि किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाए।

बकाया रकम के हिसाब से डिफॉल्टरों को 8 श्रेणियां

पहली श्रेणी : 5 लाख रुपए व इससे अधिक के 483 डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन दिसंबर में काटने हैं। दूसरी श्रेणी : 2 लाख से 5 लाख रुपए के बीच के 1438 डिफॉल्टर है। इनके कनेक्शन भी दिसंबर माह में ही काटे जाएंगे।

तीसरी श्रेणी: 1 से 2 लाख रुपए के बीच 3200 डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन 15 जनवरी तक काटने हैं। चौचीश्रेणी: 50 हजार से एक लाख के बीच के 6143 डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन 20 जनवरी तक काटने हैं।

पांचवीं श्रेणी: 20 हजार से 50 हजार रुपए के बीच वाले 13667 डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन 31

जनवरी तक काटने हैं।

छठी श्रेणी: 10 हजार से 20 हजार रुपए के 15172 डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन 15 फरवरी तक काटने हैं।

सातवीं श्रेणी : 5 हजार से 10 हजार रुपए के बीच वाले 6 हजार 595 डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन 20 फरवरी तक काटने हैं।

आठवीं श्रेणी : 5 हजार के 62 हजार डिफॉल्टर हैं। इनके कनेक्शन 28 फरवरी तक काटने हैं।