Haryana Govt Orders: हरियाणा के इन स्कूलों में हो रही सरकारी आदेशों की अवहेलना, बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे शिक्षक

Biometric Attendance: हरियाणा के जींद जिले में कई राजकीय स्कूलों में शिक्षक सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जींद की जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य, हेडमास्टर को पत्र जारी करते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं और इन आदेशों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।
मैनुअल हाजिरी लगाते हैं शिक्षक
जींद जिले में 724 राजकीय स्कूल हैं। जिनमें 8 हजार से ज्यादा टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ है। सरकार ने सभी शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की हुई है। लेकिन कुछ स्कूल मुखिया और अध्यापक बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा रहे।
शिक्षक तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर बायोमेट्रिक हाजिरी की बजाय रजिस्टर में मैनुअल हाजिरी लगाते हैं। स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन का रिचार्ज भी खत्म हो जाता है, तो कुछ स्कूल दोबारा से रिचार्ज ही नहीं करवाते।
रजिस्टर में मैनुअल हाजिरी में स्टाफ किस समय स्कूल में आया और किस समय वापस गया, इसका कोई रिकार्ड नहीं मिल पाता है। इसलिए सरकार ने बायोमीट्रिक हाजिरी लगवाने के निर्देश जारी किए हुए हैं।
सभी बीईओ को जारी किया पत्र
जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूल मुखियाओं और अध्यापकों से बायोमेट्रिक मशीन पर हाजिरी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने बताया कि नान टीचिंग स्टाफ को भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी अनिवार्य है। जहां बायोमेट्रिक मशीन खराब हैं या किन्हीं अन्य कारण से बंद हैं, उन्हें चालू करवाया जा रहा है।