home page

Haryana: हरियाणा में अवैध खनन व बिना ई-वे बिल वालों पर है सरकार की विशेष नजर, खनन विभाग के अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

 | 
Haryana: हरियाणा में अवैध खनन व बिना ई-वे बिल वालों पर है सरकार की विशेष नजर, खनन विभाग के अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

Haryana News: हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशक केएम. पांडुरंग के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिला सहित पूरे प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत जहां अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई-वे बिल के जिला की सड़कों से न निकले इसकी भी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।

अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-वे बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार की पारखी नजर है। इसी कड़ी में जिला फरीदाबाद में दिन रात खनन विभाग की टीम जहां सड़कों पर मॉनिटरिंग कर रही है, वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

खनन विभाग की टीम ने की जांच

खनन विभाग की टीम ने खनिज वाहनों की जांच के दौरान केली पुल के पास एक डंपर को बिना ई-वे बिल के पाया और चालक के पास अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं था। ऐसे में विभाग की ओर से उक्त खनिज वाहन को पुलिस की मौजूदगी में सीज किया गया और आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।

उन्होंने बताया कि टीम द्वारा फरीदाबाद जिले में निरन्तर अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चेकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है।