home page

हरियाणा में स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए खुशखबरी, अब इन त्योहारों पर भी मिलेगी स्पेशल छुट्टी, देखें अपडेट

 | 
Local Holiday

हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 4 दिन का स्थानीय अवकाश (Local Holiday) घोषित कर दिया है। जी हां बच्चों और शिक्षकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। अब स्टूडेंट्स को त्योहारों और धार्मिक अवसरों पर बिना टेंशन के एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। सरकार के इस फैसले से छात्रों और टीचर्स दोनों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

छुट्टी का फरमान जारी

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 7 मार्च को इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र (Official Letter) भी जारी कर दिया है। इसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को साफ निर्देश दिए गए हैं कि इन छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। यानी अब कोई बहाना नहीं चलेगा बच्चों को मजे से छुट्टियों का फायदा मिलेगा।

ये हैं वो 4 Special छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने जिन खास त्योहारों पर लोकल हॉलिडे घोषित किया है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी है। देखिए ज़रा—

18 अप्रैल 2025 – गुड फ्राइडे (Good Friday)
12 मई 2025 – बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima)
10 अक्टूबर 2025 – करवा चौथ (Karwa Chauth)
25 नवंबर 2025 – गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas)

अब स्टूडेंट्स और टीचर्स को इन खास दिनों पर स्कूल जाने की चिंता नहीं होगी बल्कि वे अपने त्योहारों को फुल मस्ती के साथ सेलिब्रेट कर सकेंगे।

बच्चों और टीचर्स के लिए खुशखबरी

सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स तो मजे में हैं ही लेकिन टीचर्स के चेहरे पर भी अलग ही चमक देखने को मिल रही है। आखिर उन्हें भी फ्री का ब्रेक (Break) जो मिल गया है। स्कूल जाने की टेंशन छोड़कर अब वे भी अपने त्योहारों को अपने परिवार के साथ पूरी मस्ती से मना सकेंगे।