हरियाणा से खाटूश्याम जानें वाले भगतों के लिए गुड न्यूज, इस जिले से शुरु हुई सीधी बस सेवा, देखें टाइमिंग और किराया

हर साल फाल्गुन माह में राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। खासकर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से भारी संख्या में भक्तजन इस पवित्र स्थल की यात्रा करते हैं। इस बार भी लक्खी मेले (Grand Fair) को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इसी क्रम में हरियाणा रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बल्लभगढ़ से खाटूश्याम धाम के लिए एक और स्पेशल बस सेवा (Special Bus Service) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
फाल्गुनी लक्खी मेले की धूम
हर साल की तरह इस बार भी खाटूश्याम जी के लक्खी मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मेले का शुभारंभ हो चुका है और यह 11 मार्च तक चलेगा। इसी को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ से खाटूश्याम धाम के लिए पहले से संचालित बस सेवा के अलावा एक अतिरिक्त बस शुरू करने का निर्णय लिया है।
रोडवेज विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिससे मौजूदा बसों में यात्रियों को सीटें मिलने में परेशानी हो रही थी। इसी वजह से एक और विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
यात्रा शेड्यूल में किए गए बदलाव
इससे पहले बल्लभगढ़ से खाटूश्याम धाम (Shree Khatushyam Ji Temple) के लिए सुबह 9:00 बजे रोडवेज बस संचालित की जा रही थी, जो गुरुग्राम होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती थी। लेकिन अब बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुबह 10:30 बजे एक और नई बस सेवा शुरू कर दी गई है।
नया बस शेड्यूल इस प्रकार रहेगा
पहली बस: सुबह 9:00 बजे बल्लभगढ़ से खाटूश्याम धाम के लिए प्रस्थान करेगी। यह बस गुरुग्राम (Gurugram) से होकर जाएगी और इसमें प्रति व्यक्ति किराया ₹335 होगा।
दूसरी बस: सुबह 10:30 बजे बल्लभगढ़ से खाटूश्याम धाम के लिए रवाना होगी। यह बस NIT फरीदाबाद वाया सोहना होकर चलेगी और इसमें प्रति व्यक्ति किराया ₹310 तय किया गया है।