home page

Gold-Silver Price Today 1 January 2025: नए साल पर झूम उठे करोड़ों लोग, सुबह सुबह जारी हुआ सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव

सोना का दाम पिछले बंद भाव 76194 रुपए के मुकाबले घटकर 76162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी का भाव पिछले बंद 87831 रुपये/किलो के मुकाबले कम होकर 86017 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है
 | 
सोना चांदी हुआ सस्ता

Gold-Silver Price Today 1 January 2025: अगर आप सोना चांदी खरीदना साहहते है तो सुबह सुबह आप के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की साल के पहले दिन सोने के दामों में भारी गिरवाट दर्ज की गई है। आज साल का पहला दिन (1 जनवरी 2025) सोने-चांदी के भाव आपको ख़ुशी देने वाले है।

बता दे की सोना का दाम पिछले बंद भाव 76194 रुपए के मुकाबले घटकर 76162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी का भाव पिछले बंद 87831 रुपये/किलो के मुकाबले कम होकर 86017 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है ।

नए साल के पहले दिन बुधवार को बाजार ओपन होते ही हमने हम आपको अपडेट करा दिया। आगे जानिए आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है।

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?
सभी कैरेट सोने का हॉलमार्क नंबर अलग-अलग होता है। उदाहरण के लिए, 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

इससे इसकी शुद्धता में कोई संदेह नहीं रह जाता. कैरेट सोने का मतलब है 1/24 फीसदी सोना, अगर आपकी ज्वेलरी 22 कैरेट है तो 22 को 24 से भाग दें और 100 से गुणा करें.