home page

हरियाणा में दिल दहला देने वाला हादसा, चलती ट्रेन से गिरी बच्ची, मौके पर ही दर्दनाक मौत

 | 
Srishti

हरियाणा के सिरसा जिले में शनिवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। बिहार के मधेपुरा की रहने वाली एक छोटी बच्ची सृष्टि (Srishti) चलती ट्रेन से गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सिरसा के कालांवाली रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हुआ जहां नूनियां पीर की दरगाह के पास यह दुखद घटना घटी।

मासूम खेलते-खेलते गिर गई

जानकारी के मुताबिक मृतका बच्ची के पिता अमित कुमार अपने परिवार के साथ मंडी आदमपुर (Mandi Adampur) जा रहे थे। वे मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं और हरियाणा के मंडी आदमपुर में एक कॉटन फैक्ट्री (Cotton Factory) में मजदूरी करते हैं। हाल ही में वह एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव गए थे और शनिवार सुबह दिल्ली एक्सप्रेस (Delhi Express) से लौट रहे थे।

ट्रेन में सफर के दौरान बच्चे आपस में खेल रहे थे और पूरा परिवार गहरी नींद में था। जैसे ही ट्रेन कालांवाली (Kalanwali) के पास पहुंची तभी अचानक किसी यात्री को एक बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक सृष्टि चलती ट्रेन से नीचे गिर चुकी थी। यह देखकर अन्य यात्रियों ने 3 किलोमीटर आगे जाकर ट्रेन की चेन खींची और ट्रेन रोकी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मौके पर ही चली गई बच्ची की जान

जब यात्री और परिवार के सदस्य वापस घटनास्थल पर पहुंचे तो बच्ची बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ी थी। सिर में गंभीर चोट (Severe Injury) लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस (Railway Police) को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया।

रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह (Bhoop Singh) ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) भेज दिया गया है।

मासूम के यूं चले जाने से गमगीन हुआ परिवार

इस हादसे के बाद से बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एक पिता के लिए अपनी बेटी को इस तरह खो देना किसी सदमे से कम नहीं होता। मां की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

बच्ची के पिता अमित कुमार ने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि सफर इतना दर्दनाक (Tragic) साबित होगा। वह बताते हैं बच्चे ट्रेन में खेल रहे थे हमने सोचा था कि कुछ ही घंटों में घर पहुंच जाएंगे लेकिन अब हमारी सृष्टि कभी वापस नहीं आएगी।