नरवाना में हिसार रोड रेलवे फाटक के पास बने गोदाम में लगी आग, इलाके में मची अफरा- तफरी
Dec 30, 2024, 12:47 IST
| नरवाना मे हिसार रोड रेलवे फाटक के पास बने गोदाम में आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा- तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि यहां जयपुर जैसा बड़ा हादसा हों सकता था। आग इतनी ज्यादा थी कि आस पास की बस्ती में भी आग लग सकती थी। बस्ती के लोग घर से स्लेडर लेकर दूर दूर तक जान बचाने के लिए भागने लगे।
बताया जा रहा है कि गोदाम का अंदर से ताला लगा हुआ था। गोदाम के अंदर कुत्ता भी जला हुआ मिला है। नरवाना व उचाना से दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँची हैं। आगे की लपटें इतनी तेज थी कि आसमान में धुंआ व आग ही दिख रही थी।