home page

हरियाणा के पंचकूला में ED की रेड, शिमला स्कॉलरशिप घोटाले में शिकायतकर्ता के घर की तलाशी

 | 
हरियाणा के पंचकूला में ED की रेड, शिमला स्कॉलरशिप घोटाले में शिकायतकर्ता के घर की तलाशी

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्कॉलरशिप घोटाले में ईडी की एक टीम पंचकूला में रेड करने पहुंची। ये छापेमारी इस मामले के आरोपी ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप के खिलाफ शिकायत करने वाले विकास बंसल के आवास पर हुई।

विकास बंसल को 2 हफ्ते लॉलेंस के गुर्गे रोहित गुर्जर ने फोन करके ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ दी शिकायत को वापस लेने के लिए धमकाया था।

रजनीश बंसल के भाई विजय बंस को फोन कर धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि तुम्महारा परिवार जिस केस की पैरवी कर रहा है उस केस से हट जाए। वरना पूरा परिवार को मार देंगे। अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो 50 लाख रुपये देने होंगे। 

मुंबई से गिरफ्तार हो चुका विशाल दीप

शिमला स्कॉलरशिप मामले में ईडी के सहायक निदेशक विशालदीप को पुलिस ने दो हफ्ते पहले ही अरेस्ट कर लिया था। सेक्टर 16 निवासी रजनीश बंसल के भाई विकास बंसल की शिकायत पर इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।  जिसमें जांच जारी है।

29 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ दर्ज है केस

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012-17 के बीच ये स्कॉलरशिप घोटाला हुआ था। इस मामले में सीबीआई ने जांच कर वर्ष 2019 में हिमाचल के 29 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

साथ ही इस मामले में धन शोधन (PMLA) का भी एक मामला शिमला ईडी ने दर्ज किया था। इसकी जांच मौजूदा समय में शिमला सब जोनल कार्यालय के सहायक निदेशक विशालदीप द्वारा की जा रही थी।

2.5 करोड़ रुपए की मांगी थी रिश्वत

इसी मामले में शिक्षण संस्थानों के संचालकों से विशाल दीप ने ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी एवज में चंडीगढ़ सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज किया गया है। इस मामले में विशालदीप के सगे भाई और बुआ के लड़के को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जबकि विशाल दीप को मुंबई से गिरफ्तार किया और उसे जिला कोर्ट से मौके पर ही जमानत भी मिल गई थी।