home page

Haryana: हरियाणा में धुंध के कारण 2 बसों की भीषण टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल

 | 
Haryana: हरियाणा में धुंध के कारण 2 बसों की भीषण टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल

Haryana News: हरियाणा के जींद में पानीपत रोड धुंध में विजिबिलिटी कम होने की वजह से 2 प्राइवेट बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से  ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

टक्कर के बाद 1 बस सड़के के नीचे उतरकर क्यू शेल्टर में घुस गई जबकि दूसरे पेड़ से टकरा गई। ये घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई है। जींद में धुंध की वजह से विजिबिलिटी 5 मीटर से कम रह गई है। जींद के करीब 10 किलोमीटर पानीपत रोड पर लोहचब गांव के बस अड्डे पर दो प्राइवेट बसों के बीचआमने-सामने की टक्कर हो गई। 

ड्राइवर ने किया बचाने का प्रयास

इसमें दोनों ड्राइवर ने बचाने का प्रयास किया और सड़क से किनारे की तरफ मोड़ दिया। इसमें एक बस किनारे ही बस क्यू शेल्टर में घुस गई, तो वहीं दूसरी सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराई।

यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने बचाव के लिए यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस और डायल-112 पर फोन कर घायलों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। 

2 एम्बुलेंस में भरकर घायलों को अस्पताल लाया गया। वहीं बस क्यू शेल्टर में बस के इंतजार में खड़े व्यक्ति की हालत गंभीर है, क्योंकि बस की सीधी टक्कर उसे लगी है।