home page

Haryana News: वाहन चालक ध्यान दें, निर्माणाधीन अंबाला रिंग रोड के चलते अंबाला-यमुनानगर तक रूट डायवर्ट

 | 
Haryana News: वाहन चालक ध्यान दें, निर्माणाधीन अंबाला रिंग रोड के चलते अंबाला-यमुनानगर तक रूट डायवर्ट

Ambala Ring Road: अगर आप अंलाबा से यमुनानगर से अंबाला से आते-जाते हैं तो आपके  लिए काम की खबर है। अंबाला रिंग रोड का निर्माण कार्य चलने के कारण पुलिस ने अंबला से यमुनानगर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है। 

यह रूट डायवर्ट 31 जनवरी से 4 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। यमुनानगर से अंबाला आने वाले वाहन साहा चौक से शाहबाद व शाहबाद से अंबाला कैंट आ सकते हैं। साहा से शहजादपुर, हंडेसरा, पंजोखरा साहिब से होकर भी अंबाला आया जा सकता है।

Haryana News: वाहन चालक ध्यान दें, निर्माणाधीन अंबाला रिंग रोड के चलते अंबाला-यमुनानगर तक रूट डायवर्ट

उधर, अंबाला से यमुनानगर जाने वाले वाहन शाहबाद से साहा, मुलाना से होकर यमुनानगर जा सकते हैं व पंजोखरा साहिब से हंडेसरा, शहजादपुर, साहा, मुलाना से भी यमुनानगर जा सकते हैं। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल- 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।