home page

घर में रखा कैश कहीं बढ़ा ना दे आपकी परेशानी, इस लिमिट से ज्यादा होने पर लगेगा भारी जुर्माना

 | 
Income Tax Rules

नोटबंदी के बाद से भारत में Cash Transactions को लेकर सतर्कता काफी बढ़ गई है। लोग अपनी जमा-पूंजी को कैश के रूप में घर में रखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Income Tax Department के नियमों के तहत घर में नकदी रखना कब परेशानी बन सकता है? 

अगर आपके पास तय सीमा से ज्यादा कैश मिला और आप उसका सोर्स नहीं बता सके, तो आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि घर में नकदी रखने के नियम क्या कहते हैं और किन परिस्थितियों में यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है।

वैसे तो घर में नकदी रखने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। इनकम टैक्स के नियम के अनुसार आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं, लेकिन यदि उसे जांच एजेंसी पकड़ लेती है, तो आपको उसका सोर्स बताना होगा। 

यदि आपने उस पैसे को वैध तरीके से कमाया है और उसके लिए पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं या इनकम टैक्स रिटर्न भरा है, तो फिर घबराने की जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप सोर्स न बता पाए तो एजेंसी अपनी कार्रवाई करेगी ही।

कब और कितना जुर्माना

अगर आप कैश का हिसाब नहीं देते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। अगर इनकम टैक्स विभाग की ओर से आपके घर पर छापा मारा जाता है और बड़ी संख्या में कैश बरामद होता है। इसके साथ आप उस कैश के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, तो फिर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

आपके पास से जितना कैश बरामद होगा उस अमाउंट का 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आपके पास जितना कैश रखा है वह तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी और आपको भरना पड़ेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें बैंक में एक बार में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा की निकासी या जमा पर आपको पैन कार्ड दिखाना होगा। खरीदारी करते समय 2 लाख से अधिक का पेमेंट कैश में नहीं कर सकते हैं। 

इसके लिए भी आपको पैन और आधार दिखाना होगा। एक साल में आप अपने बैंक खाते में 20 लाख रुपये से अधिक का कैश डिपॉजिट करते हैं, तब भी आपको पैन और आधार बैंक में दिखाने होंगे।