home page

हो गया कन्फर्म! हरियाणा के इन गांवों को मिलेगा नए जिलों और तहसील का तोहफा, जानिए बैठक की सारी बातें

 | 
Government

हरियाणा सरकार (Haryana Government) प्रदेश में प्रशासन को और मजबूत करने के लिए नए जिलों (New Districts) तहसीलों (Tehsils) और उप-तहसीलों (Sub-Tehsils) के गठन की योजना बना रही है। इसके लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी (4-Member Committee) बनाई गई है जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) कर रहे हैं।

सरकार चाहती है कि लोगों को सरकारी दफ्तरों (Government Offices) के चक्कर कम काटने पड़ें और उनकी फाइलें किसी बाबू की टेबल पर धूल ना फांकें। इसके लिए यह कमेटी तीन महीने के भीतर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर नए जिलों और तहसीलों के निर्माण का फैसला लिया जाएगा।

नए प्रशासनिक विभाजन के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बेहतर प्रशासन और विकास के लिए नई तहसीलें और उप-तहसीलें बनाने के लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अगले तीन महीने में विस्तृत अध्ययन करेगी और रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। कमेटी के गठन का उद्देश्य राज्य में प्रशासनिक कार्यों को तेज करना और लोगों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच को आसान बनाना है।

कमेटी में शामिल सदस्य

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार (अध्यक्ष)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
शहरी स्थानीय मंत्री विपुल गोयल
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा

नए जिलों और तहसील बनाने के निर्णय

महेंद्रगढ़ शहर के मंडोला गांव को उप-तहसील सतनाली में शामिल किया गया है। जिला रेवाड़ी के गांव बरेली कलां को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल किया गया।

यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वतीनगर में शामिल किया गया। फरीदाबाद के सेक्टर 15 15 A 16 A को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबाद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल किया गया।

प्रस्तावित नए जिले

गोहाना
हांसी
असंध
सफीदों
डबवाली