home page

Haryana ITI Time Change: हरियाणा में ITI संस्थानों के समय में बदलाव, अब ये रहेगा नया टाइम टेबल

 | 
Haryana ITI Time Change: हरियाणा में ITI संस्थानों के समय में बदलाव, अब ये रहेगा नया टाइम टेबल

Haryana News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरियाणा ने प्रदेश के सभी ITI संस्थानों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। विभाग ने यह जानकारी एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी। नोटिफिकेशन में बताया गया कि प्रदेश में सर्दी बढ़ने, धुंध पड़ने और सूर्य जल्दी अस्त होने के कारण विभाग ने सभी ITI संस्थानों का समय बदलने का फैसला किया है।

विभाग ने कहा कि हमारे अधीन चलाए जा रहे सभी ITI संस्थानों का समय 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक बदला जाएगा। विभाग ने यह समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक बिना अर्ध अवकाश के निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने सभी संस्थानों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक संस्थान प्रशिक्षण अवधि की कटौती को अपने स्तर पर पूर्ण करवाए।