CET Exam Update: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, दो शिफ्ट में हो सकती है परीक्षा

CET Exam Update: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) ने तैयारियां तेज कर दी है।
इसको लेकर आयोग ने प्रदेशभर के जिलों से सेटरों की डिटेल मांगी है। इनमें उन स्कूलों के नाम और वहां की परीक्षा के उम्मीदवारों के बैठने की क्षमता के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।
ब्लैक लिस्ट वाले सेंटरों में नहीं कराई जाएगी परीक्षा
अब इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। HSSC की ओर से पहले ही यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि जिन सेंटरों को ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में डाला जा चुका है, वहां पर परीक्षा नहीं होगी।
जो भी स्टाफ किसी तरह से नकल या अन्य कार्यों में संदिग्ध रहा है, उसकी भी ड्यूटी नहीं लगेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से वेरीफिकेशन भी कराई जाएगी।
दो शिफ्ट में हो सकती है परीक्षा
वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर 15 लाख रजिस्ट्रेशन हुए तो दो सत्रों में सीईटी एग्जाम हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में आयोग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही सीईटी के लिए कोई डेट भी फाइनल नहीं की गई है।