home page

हरियाणा में रिश्वतखोर पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, कुछ दिन पहले वायरल हुई थी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट

 | 
हरियाणा में रिश्वतखोर पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, कुछ दिन पहले वायरल हुई थी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट

ए.सी.बी. की हिसार टीम ने 22 जनवरी 2025 को आरोपी मुकेश कुमार, पटवारी, कार्यालय डी.टी.पी., भिवानी को शिकायतकर्ता कपिल निवासी तिगडाना, जिला हिसार से 30,000/- हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता कपिल ने ACB को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी मुकेश पटवारी द्वारा उसके दोस्त दीपक के पिता श्री भीष्म व उसके परिवार के सदस्यो को जमीन बेचने के सम्बन्ध में डी.टी.पी. कार्यालय भिवानी से एन.ओ.सी. जारी करने की ऐवज में 30,000/-रू बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

इस शिकायत पर ACB की हिसार टीम द्वारा शिकायतकर्ता कपिल से आरोपी मुकेश, पटवारी कार्यालय डी.टी.पी. हिसार को मांगी गई 30,000/-रू बतौर रिश्वत राशि लेते हुए डी.टी.पी. कार्यालय, भिवानी से रंगे हाथो गिरफतार किया गया। 

यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी  के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।