home page

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हिसार से चंडीगढ़ तक चलेगी ये खास ट्रैन, समय की बाचत के साथ कई जिलों को मिलेगा लाभ

हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की  हिसार से चंडीगढ़ (HISAR TO CHANDIGADH TRAIN) के बीच वर्षों से चली आ रही रेल सेवा की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है।

 | 
हिसार से चंडीगढ़ तक चलेगी ये खास ट्रैन, समय की बचत के साथ कई जिलों को मिलेगा अनोखा लाभ

Haryana : हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की  हिसार से चंडीगढ़ (HISAR TO CHANDIGADH TRAIN) के बीच वर्षों से चली आ रही रेल सेवा की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है।

राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के प्रयासों से हिसार से कालका वाया जाखल-धुरी-पटियाला-अंबाला कैंट के रास्ते मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

बता दें कि यह ट्रेन ( MEMU Train) लगभग छह घंटे में हिसार से चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-तिरूपति, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर,

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस व अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी नंबर 04717-04718 हिसार-तिरूपति स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरूपति स्पेशल रेल सेवा 11 जनवरी से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 02:10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09:15 बजे तिरूपति पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718 तिरूपति-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 जनवरी से आगामी आदेशों तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 11:45 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, औंगोल, नेल्लौर, गुडुर व रेनिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेल सेवा में दो सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।