home page

Haryana Illegal Construction: हरियाणा के इन गांवों में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, बेघर हो जाएंगे हजारों लोग

 | 
Haryana Illegal Construction: हरियाणा के इन गांवों में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, बेघर हो जाएंगे हजारों लोग

Illegal Construction: हरियाणा सरकार की तरफ से अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोनीपत के गोहाना उपमंडल के कई गांवों में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा कुल 36 गांवों से अवैध कब्जे को हटाने की तैयारी की गई है। इसके लिए गोहाना की SDM ने 3 दिनों के अंदर कार्रवाई करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। 

ड्यूटी मजिसट्रेट भी किए गए नियुक्त

प्रशासन की तरफ से कार्रवाई के लिए 5 ड्यूटी मजिसट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। इस बारे में गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया और अधिकारियों को 8 मार्च तक कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। 

इस बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत यह कार्रवाई बहुत जरूरी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने गांव वालों से अवैध कब्जे को हटाने के लिए सहयोग करने को कहा है। 

इन गांवों से हटाया जाएगा अवैध कब्जा

पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट के आदेश पर सोनीपत जिले के 36 जगहों से अवैध कब्जे को हटाया जाएगा। इनमें गढ़ी सराय नामदार खां, सिवाना, बड़ौता, शामड़ी सिसान, कथूरा, कैलाना खास, मिर्जापुर खेड़ी, घड़वाल, शामड़ी लोहचब, शामड़ी, रभड़ा, भंडेरी, मदीना, माहरा, ठसका, गंगाना, मोई हुड्डा, कासंडी, नूरण खेड़ा, रिंढाना, बरोदा, चिड़ाना, छिछड़ाना, जसराणा समेत कुल 36 स्थान शामिल हैं। 

कार्रवाई से पहले प्रशासन ने साफ किया है कि अगर किसी ने कार्रवाई के दौरान बाधा डालने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कानूनी तौर पर एक्शन लिया जाएगा। इसलिए प्रशासन ने इस कार्रवाई में लोगों से पूरा सहयोग करने की अपील की है।